IMD alert

IMD Weather Forecast: तीन अप्रैल तक आंधी-तूफान वाली बारिश, यूपी में ऑरेंज अलर्ट,जानें और राज्यों का हाल

Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाको में गुरुवार (30 मार्च) शाम तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल तक ऐसे ही बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है. विभाग से अनुसार आज केरल, कर्नाटक, उत्तरी असम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने वेस्ट यूपी और पूर्वांचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.


मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटपूतली, अलवर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर में अगले 2 घंटे तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह में भी बारिश का अनुमान है. विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी बिजली के साथ बारिश का अनुमान जताया है.


27 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज 31 मार्च और कल 1 अप्रैल में तेज बारिश की वजह से यूपी के कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर में बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने महाराजगनी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरडोल, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज , एटा, आगरा, फिरोजाबाद मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर. अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी होगी. जिसकी वजह से जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

यूपी के 27 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. विभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1