BJP VS TMC

दीदी बोली- पूरे देश में बीजेपी को हारते हुए देखना चाहती हूं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर लगातार आक्रामक हैं। कोलकाता में बुधवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा- मैं 2024 के चुनाव में बीजेपी (BJP) को पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हूं….’खेला होबे’। दरअसल बंगाल में बीजेपी को पटखनी देने के बाद अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लगातार अन्य राज्यों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पैर जमाने में लगी हुई हैं। कई कांग्रेसी नेताओं के तृणमूल ज्वाइन करने को लेकर टीएमसी-कांग्रेसी में अनबन की खबरें भी सामने आई हैं।

ठीक एक दिन पहले गोवा में भी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि BJP से चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा- मैं आपका मुकाबला करने नहीं आई, मैं नहीं चाहता कि बाहरी लोग गोवा को नियंत्रित करें। मैं भी एक ब्राह्मण परिवार से हूं, मैं एक ब्राह्मण हूं। मुझे बीजेपी (BJP) से चरित्र प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है।

‘पूरे देश में हारेगी बीजेपी’
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने दावा किया कि गोवा, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे जिन राज्यों में 2022 की शुरुआत में चुनाव होने हैं, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘सूर्यास्त आरंभ हो गया’ है और यह चलन पूरे देश में दिखाई देगा। बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस को भगवा संगठन को लेकर बड़े-बड़े दावे करने के बजाय भाजपा के खिलाफ सही तरीके से लड़ना चाहिए।

कांग्रेस से इतर राष्ट्रीय फ्रंट?
कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद प्रेस से बात करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यूपीए की प्रासंगिकता पर ही निशाना साधते हुए थे कहा था-अब कोई यूपीए नहीं है। साथ ही इशारों में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा था। इसी के बाद से माना जा रहा है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) यूपीए से इतर 2024 के लोकसभा चुनाव में एक तीसरा फ्रंट तैयार करने की कोशिश में लगी हुई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1