हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की रिहाई के लिए रविवार को Taiwan की राजधानी ताइपेई में सैकड़ों लोगों ने China के खिलाफ मार्च किया। अगस्त महीने में हांगकांग में 12 लोकतंत्र समर्थकों को China के नए कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसको लेकर दुनिया के कई देशों में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। China के इस कार्रवाई को लेकर दुनिया में चीनी सत्ता के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।
