Himachal news

Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके,लोग निकले घरों से बाहर

Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात 9:32 बजे भूकंप Earthquake) के झटके महसूस किए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमने पर 4.1 मापी गई है। इन झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उनका कहना है कि 10 से 15 सेकेंड तक झटके महसूस होते रहे।

भूकंप Earthquake) पर नजर रखने वाली संस्था नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, मंडी के रोपड़ू के पास नेरी खड्ड जहां ब्यास नदी में मिलती है, वहीं पर भूकंप का केंद्र रहा। इस भूकंप Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। फिलहाल इस भूकंप Earthquake) से किसी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं है।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh