नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण ही नहीं मिला: हेमंत सोरेन

प्रतिपक्ष के नेता सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जम कर निशाना साधा और भाजपा सरकार पर हर चीज को चुनाव से जोड़ने का आरोप भी लगाया। उन्होंने यह भी कहा की बीजेपी ने सदन और सरकार के अंतर को ही समाप्त कर दिया है। उन्होने सिलसिलेवार तरीके से सरकार और बीजेपी की आधी अधूरी योजनाओं और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मीडिया को उनसे अवगत कराया, श्री सोरेन ने प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड से शुरू की गयी सभी योजनाओं की खामियों को भी रखा।

  • काम पूरा कराये बिना ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर नये विधानसभा भवन का प्रधानमंत्री से उदघाटन करा लिया।
  • स्पीकर, संसदीय कार्य मंत्री और प्रतिपक्ष के नेता को नजरअंदाज कर सत्र भी बुला लिया. झामुमो इसे काला दिन मानती है। इसी कारण पार्टी ने सांकेतिक रूप से विरोध स्वरूप सत्र में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। झामुमो भाजपा के कुशासन का भागीदार नहीं बनेगा।
  • आदिवासी बहुल राज्य में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव, प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल के बाद आनेवाली रांची की मेयर आशा लकड़ा और संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा जैसे नेताओं को बोलने का अवसर नहीं दिया गया।
  • श्री सोरेन ने यह भी कहा कि उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए उनको कोई निमंत्रण सरकार से नहीं मिला।
  • श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के कई अधिकारियों ने स्वयं को भाजपा का अघोषित सदस्य बना लिया है। पदाधिकारी सोशल साइटों पर भाजपा का खुलेआम प्रचार कर रहे हैं। उनको राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। चुनाव आयोग ऐसे ही मामले में बड़े अधिकारी को राज्य बदर तक कर रखा है। उन्होंने अधिकारियों को किसी एक दल के लिए काम कर अपना कैरियर दांव पर नहीं लगाने की सलाह दी।
  • साहिबगंज में बंदरगाह बनाने के लिए छठी अनुसूची का उल्लंघन किया। टीएसी अनुमति लिये बिना ही बंदरगाह का निर्माण शुरू कर दिया। 181 एकड़ में से केवल 63 एकड़ जमीन का ही अधिग्रहण किया। जमीन देने वालों को मुआवजा भी नहीं दिया। भविष्य में यह बंदरगाह झारखंड के आदिवासियों के शोषण का साम्राज्य कायम करेगा। ट्रेनों की जगह बंदरगाह से राज्य की महिलाओं की तस्करी होगी। मुंबई की तर्ज पर राज्य भी देश के बड़े आपराधिक सरगना की शरणस्थली बनेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड से लांच किये गये किसान मानधन और व्यवसायी पेंशन योजना को गरीब जनता के पैसे लूटने की साजिश बताया। कहा कि योजना के तहत 60 वर्ष पूरे होने के बाद केवल 3,000 रुपये पेंशन दिये जायेंगे। उसके लिए 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को 55 से 200 रुपये तक हर महीने देने होंगे। सोचना चाहिए कि युवा के 60 वर्ष होने पर 3,000 रुपये की कीमत क्या रह जायेगी।

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा भवन के उद्घाटन को आतुर सरकार ने काम पूरा होने से पहले ही ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया। अधूरे बने विधानसभा भवन में सत्र बुला लिया। भाजपा के प्रधानमंत्री झारखंड की योजनाओं का लांचिंग पैड बता रहे हैं। दरअसल, झारखंड को भाजपा ने लिंचिंग पैड बना रखा है।

हेमंत सोरेन के आरोपों पर प्रतिक्रया देते हुए मुख्यमंत्री रघुवरदास ने प्रतिपक्ष के नेता को नये विधानसभा के उदघाटन समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किये जाने की बात को खारिज किया। कहा : नीलकंठ सिंह मुंडा ने हेमंत सोरेन से बात करने के लिए दो बार कोशिश की। उनके पीए से बात की, लेकिन प्रतिपक्ष के नेता से संपर्क नहीं हो पाया. संसदीय कार्यमंत्री को खुद जा कर प्रतिपक्ष के नेता को आमंत्रित करना था। प्रतिपक्ष के नेता से संपर्क करने पर बताया गया कि समय नहीं है।

विशेष सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि विधानसभा भवन के उद्घाटन का निमंत्रण देने के लिए दो बार नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के पीए से मिलने का समय मांगा था। जानकारी दी गयी कि वह फिलहाल रामगढ़ में हैं। मैं खुद उनसे मिल कर निमंत्रण पत्र देना चाहता था। लेकिन पीए ने श्री सोरेन के लौटने की जानकारी नहीं दी। इसके बावजूद सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1