भारी बारिश (Heavy Rain in India) से देश के विभिन्न इलाकों में न सिर्फ जन-जीवन अस्त-व्यस्त है, बल्कि आफत की बारिश ने कई जिंदगियों को लील लिया है। पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। वहीं यूपी में भी बारिश मौत बनकर बरस रही है। यूपी में भी अब तक बारिश से करीब 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मॉनसून की मार से बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश राजस्थान सभी त्रस्त दिख रहे हैं। यूपी-बिहार में अब भी तेज बारिश की आशंका जाहिर की गई है और बिहार के करीब 23 जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।

