Third Wave of Covid-19

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी,अपनी जिम्मेदारी समझें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज एक बार लोगों को चेतावनी दी है कि वे कोरोना वायरस के Third Wave को हल्के में ना लें। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि यह जब आप CORONA की तीसरी लहर के बारे में बात करते हैं तो आप यह समझें कि यह कोई वेदर अपडेट नहीं है, यह बहुत ही गंभीर बात है।

हमें यह समझना होगा कि हम एक गंभीर मसले पर बात कर रहे हैं और हमारी यह जिम्मेदारी है कि किसी तरह CORONA के Third Wave को रोका जाये और अगर हम इसे ना रोक पायें, तो यह प्रयास करें कि इससे कम से कम नुकसान हो।

नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल ने वैश्विक स्तर की बात करें तो कई देश में CORONA की तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम ऐसा कोई काम ना करें जो कोरोना के Third Wave को निमंत्रण दे।

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कई पर्यटक स्थल और बाजारों में CORONA प्रोटोकाॅल का उल्लंघन हो रहा है। अगर यही स्थिति रही तो हमें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश को कोरोना की Third Wave से बचाने में योगदान दें। पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर इन्होंने चिंता जताती।

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि क्षतिपूर्ति को लेकर मॉडर्ना वैक्सीन के साथ बातचीत शुरू कर दी गयी है। लेकिन अभी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है। बातचीत सकारात्मक वातावरण में हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1