pawan singh

गर्भपात की दवा देते थे…’, पवन सिंह पर वाइफ ज्योति ने लगाए 5 बड़े आरोप, अक्षरा सिंह का नाम भी लिया

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी वाइफ के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई राज खोले हैं. उन्होंने पवन सिंह पर 5 बड़े आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का भी नाम लिया है.

पवन सिंह पर ज्योति सिंह के 5 बड़े आरोप

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘वो मुझे अबॉर्शन की दवाईयां देते थे.’
उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर आगे बताया कि वो और पवन सिंह लगभग डेढ़ साल ही साथ रहे. उसके बाद दोनों अलग हो गए.
ज्योति ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार पवन सिंह से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. लेकिन वो उनका फोन तक नहीं उठाते हैं.
ज्योति ने आगे दावा किया कि पवन सिंह के साथ उनका 5 साल से डिवोर्स केस चल रहा है, लेकिन उन्हें कोई मेंटेनेंस नहीं दी गई है.
ज्योति ने आगे अक्षरा सिंह के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह?
जब ज्योति सिंह से पूछा गया कि क्या वो पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, उन्होंने कहा- ‘हां, अगर वो मुझे पत्नी रूप में नहीं स्वीकार करते हैं तो लड़ूंगी, पार्टी अभी नहीं बताऊंगी. पार्टी जहां से देगी टिकट वहां चुनाव लड़ूंगी.’

सीएम योगी से ज्योति ने लगाई मदद की गुहार
इससे पहले ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम से गुहार लगाई थी. उन्होंने लिखा था- माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, आपको न्याय और इंसाफ के लिए पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में जाना जाता है. 5 अक्टूबर को मेरे साथ आपकी शासन की पुलिस- विशेष रूप से थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के SHO उपेन्द्र सिंह ने जिस तरह का अभद्र और अपमानजनक बर्ताव किया गया, उन्होंने मुझे गहराई से आहत किया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1