लॉकडाउन के चलते HDFC Bank आपके घर पहुंचाएगा पैसे

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC ने कर्ज पर ब्याज 0.20 प्रतिशत घटा दी है। कर्ज की लागत कम होने के साथ बैंक ने ब्याज दर कम की है। इसके साथ ही अब पैसे के लिए आपको ATM Machine जाने की जरूरत नहीं है। घर के बाहर ही ये सुविधा मिल जाएगी।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार से सभी अवधि के कर्ज के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर की समीक्षा की गई है। इस संशोधन के बाद एक दिन के लिए एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत जबकि एक साल के कर्ज के लिए 7.95 प्रतिशत होगी। ज्यादातर कर्ज एक साल की एमसीएलआर से संबद्ध होते हैं। तीन साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.15 प्रतिशत होगी। नई दरें 7 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।


SBI ने भी लोन सस्ता कर दिया है, लेकिन जमा पर ब्याज में भी कटौती कर दी है। स्टेट बैंक ने मंगलवार को 10 अप्रैल से सभी अवधि के ऋणों पर कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की। साथ ही बैंक ने बचत खाता जमा पर भी ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि एमसीएलआर में कटौती के बाद एक वर्ष की अवधि के ऋण पर ब्याज दर 7.75 प्रतिशत से घटकर 7.40 प्रतिशत वार्षिक हो जाएगी। अधिकांश खुदरा ऋणों के लिए 1 वर्ष की अवधि के कर्ज पर दर को पैमाना माना जाता है। बैंक ने कहा कि इससे 30 वर्ष की अवधि वाले आवास ऋण की मासिक किस्त प्रति 1 लाख रुपये कर्ज पर 24 रुपये कम हो जाएगी। इसके साथ ही बैंक ने बचत खाता जमा पर ब्याज में 25 आधार अंकों की कमी कर दी है जो 15 अप्रैल से प्रभावी होगा। इसके तहत अब बचत खाता जमा पर वर्तमान के 3.0 प्रतिशत के स्थान पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।


वहीं दूसरे तोहफे के तहत ATM मशीन की सुविधा आपके घर के बाहर भी रहेगी। HDFC बैंक ने देशभर में मोबाइल ATM की व्यवस्था की है। इस सुविधा से अब ग्राहक अपने दरवाजे पर खड़ी ATM वैन से कैश निकालने में सक्षम होंगे। इन ATM को कहां रखा जाएगा, इसके बारे में फैसला संबंधित शहरों की नगरपालिका से बातचीत के बाद होगा।

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मोबाइल ATM को किसी खास स्थान पर किसी तय अवधि के लिए रखा जाएगा। इस अवधि के दौरान मोबाइल ATM सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच 3-5 जगहों पर रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1