देश में कोरोना संकट की वजह से पिछले महीने 27 मार्च को आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75% की कटौती की थी। जिसके बाद अब होम लोन लेने की सोच रहे ग्रहाकों के लिए एचडीएफसी बैंक ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। जिसके अनुसार एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दर में 0.15% की कटौती कर दी है। होम लोन की ये नई दरे 22 अप्रैल 2020 यानी आज से लागू हो जाएगी। 0.15% की कटौती के बाद अब नई दरें 8.05% से लेकर 8.85% के बीच में होंगी। जिसके मुताबिक ग्राहको को बैंक की ओर से बड़ी राहत दी गई है। आपको बता दें इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई अन्य बैंकों ने ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया था, और अब HDFC ने अपने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट यानी RPLR में 0.15% की कटौती की है।
एक्सपर्ट्स की माने तो देश में कोरोना वायरस संकट से चौथी तिमाही की रिपोर्ट पर असर का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन ऐसा ना होकर इसके उलट बैंक के कारोबार में शानदार बढ़त देखने को मिली। चौथी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट सालाना आधार पर 24.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 7.4 फीसदी की बढ़त के साथ 11,46,500 करोड़ रुपये रहा, जो बैंकिग सेक्टर्स के लिए फायदेमंद रहा।

