आखिरकार काफी उठापटक के बाद कांग्रेस हाईकमान ने Haryana Assembly Election 2019 के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर ही दी। कांग्रेस ने हरियाणा के 84 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को हो सकती है। कांग्रेस प्रमुखों के साथ काफी मशक्कत और बैठकों के बाद इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया है।
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी और पूर्व सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय यादव की नाराजगी के बीच जारी हुई इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा नजदीकी उम्मीदवारों का दबदबा रहा।
कांग्रेस की इस सूची को लेकर मंगलवार से बुधवार रात तक घमासान मचा रहा। अशोक तंवर ने जहां पार्टी के नेताओं पर 5 करोड़ रुपये तक में टिकट बेचने के खुले आरोप लगाए, तो वहीं उनके समर्थकों ने सोनिया गांधी के घर के बाद हंगामा करने और धरने तक पर बैठने से गुरेज नहीं किया। कांग्रेस में मचे बवाल के बीच आशंका जताई जा रही थी कि बुधवार को यह लिस्ट जारी नहीं होगी। साथ ही पार्टी चाहती थी कि जिन नेताओं को भाजपा ने टिकट नहीं दिए और जिन विधायकों की टिकटें काटी गई हैं अगर वह कांग्रेस से संपर्क करते हैं तो उन्हें कांग्रेस का टिकट देने पर विचार किया जा सकता है और ऐसा न होने पर कांग्रेस ने देर रात को ही सूची जारी कर दी।
