भारत देश स्वतंत्रता के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने के लिए पूरे देश से अपील की थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस स्वतत्रंता दिवस हर घर पर तिरंगा लहराए, इससे देश प्रेम-भक्ति और देश से लगाव कहीं अधिक मजबूत होगा. ऐसे में आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई. गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया.

