Happy Birthday: ये हैं क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,1999 में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल आज 40 साल के हो गए. बढ़ती उम्र का गेल की विस्फोटक बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वे पिछले दिनो कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियाट्स के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर इसका उदाहरण दे चुके हैं. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का अभी कोई इरादा नहीं है और इस वजह से यह कैरेबियाई बल्लेबाज दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का अभी कुछ समय तक तो मनोरंजन करता रहेगा.

1999 में भारत के खिलाफ किया डेब्यू

साल 1999 में भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले क्रिस गेल पहले मध्यक्रम में आकर बल्लेबाजी करते थे. यही वजह है कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें रन बनाने में काफी दिक्कतें हुईं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस क्रिस गेल को आज हम सिक्सर किंग या यूनिवर्सल बार्स के नाम से जानते हैं उन्हें पहला इंटरनेशनल छक्कर लगाने में एक साल लग गया था. गेल के बल्ले से पहला सिक्स 2000 में जिंबाब्वे के खिलाफ आया था. किंग्सटन में खेला गया ये वही मैच था जिसमें गेल ने अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा.

ये हैं क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा(534) छक्के

ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा(124) छक्के

वर्ल्ड कप में सबसे पहले दोहरा शतक

आइसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा(2897) रन

टी20 लीग क्रिकेट में सबसे ज्यादा(22) शतक

टी20 लीग में सबसे ज्यादा(13000 प्लस) रन

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल ने टेस्ट फॉर्मेट में दो तिहरे शतक जड़ चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंट जोंस में साल 2005 में क्रिस गेल ने 317 रन का पारी खेली थी, जबकि श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 2010 में 333 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7215 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1