Beauty Tips Fashion

जानिए महिलाओं में हेयर फॉल की बड़ी वजह

बालों के झड़ने से इन दिनों हर कोई परेशान है। एक निश्चित संख्‍या तक बालों का झड़ना सामान्‍य बात हो सकती है लेकिन अगर आपके बाल ज्‍यादा झड़ रहे हैं तो यह आपके लिए चिंता का विषय बन जाता है। डॉक्‍टरों की मानें तो एक दिन में अगर 50 से 100 बाल झड़ते हैं तो यह एक नॉर्मल बात है। क्‍योंकि इनकी जगह नए बालों को आने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बाल झड़ते तो हैं लेकिन नए बाल नहीं आते। झड़ते बालों को रोकने के लिए हालांकि बाजार में कई प्रोडक्‍ट मौजूद हैं लेकिन इनके प्रयोग का कोई खास फायदा नहीं होता। ऐसे में पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर आपके बालों के झड़ने की वजह क्‍या है। आम तौर पर अत्‍यधिक तनाव, गलत लाइफस्‍टाइल और बढ़ते प्रदूषण इसकी वजह बताई जाती है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि आखिर आपके बाल क्‍यों झड़ रहे हैं? तो आइए जानते हैं कि महिलाओं में बालों के झड़ने की वजहें क्‍या हो सकती हैं।

1.एनीमिया – कई बार खान पान में लापरवाही की वजह से महिलाओं में आयरन की कमी हो जाती है जिससे वे Anemia की शिकार हो जाती हैं। इसकी वजह से कुपोषण, माहवारी के दौरान भारी रक्तस्राव और शरीर में आयरन की कमी हो जाती है। ऐसे में जब शरीर में आयरन की कमी कई दिनों तक रह जाती है तो बाल गिरने शुरू हो जाते हैं। अगर महिलाएं आयरन युक्‍त भोजन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो बालों का झड़ना रुक सकता है और गिर चुके बालों की जगह नए बाल भी जल्‍दी आ सकते हैं।


2.डाइटिंग करना- कई बार महिलाएं वेट लूज करने के लिए क्रश डायट करतीं हैं और इसके लिए दिन भर में बहुत कम कैलोरी का सेवन करतीं हैं। यही नहीं, सही खान पान ना होने की वजह से शरीर के पोषक तत्व भी कम होने लगते हैं जिसका सबसे पहले प्रभाव बालों पर पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी वजन कम करने के लिए डाइटिंग कर रहीं हैं तो डॉक्‍टर की सलाह पर ही डायट प्‍लान करें। हो सकता है कि आपके वजन कम करने के चक्‍कर में आपके बाल गिर रहे हों।
3.मेनोपॉज भी वजह- आम तौर पर पाया गया है कि महिलाओं में मेनोपॉज के दौरान Hair Fall लगते हैं। दरअसल इन दिनों शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं जिनका असर बालों पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप मेनोपॉज के लक्षणों से उबरने का प्रयास करती हैं और स्‍ट्रेस फ्री लाइफ जीने की आदत डालती हैं तो आपके बाल भी स्‍ट्रेस फ्री होते हैं और नहीं झड़ते हैं।

4.थायरॉयड की समस्‍या- इन दिनों थायरॉयड की समस्‍या से हर दूसरी तीसरी महिलाएं ग्रस्‍त हैं। थायरॉयड ग्रंथि बॉडी की एक महत्वपूर्ण ग्रंथि है जिसमें असंतुलन होने पर आपके शरीर को कई प्रॉब्‍लम से गुजरना पड़ता है। Hair Fall भी इसकी एक वजह है। अगर आप हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म से जूझ रही हैं तो इसे इग्‍नोर ना करें और तुरंत डॉक्‍टर की मदद लें।

5.हेयर स्‍टाइलिंग- अगर आप रेग्‍युलरली अपने बालों को स्टाइल करने के लिए स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या पर्मिंग कराती हैं तो यह आपके बालों को कमजोर बना देते हैं और एक समय के बाद झड़ने लगते हैं। इसके अलावा, कैमिकलयुक्‍त हेयर स्प्रे, हीट या कलर का इस्तेमाल भी आपके बालों की सेहत पर बुरा असर डालते हैं। इन सब वजहों के कारण भी Hair Fall लगते हैं।
6.प्रेग्नेंसी और बर्थ कंट्रोल दवाओं का प्रयोग- प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले हार्मोनल बदलावों की वजह से कई बार बाल झड़ने लगते हैं। लेकिन इन दिनों अगर आप भरपूर विटामिन, आयरन आदि लेती हैं तो ये बाल दुबारा आ जाते हैं। इसके अलावा, बर्थ कंट्रोल पिल्‍स के लगातार सेवन से भी बाल झड़ने लगते हैं।

बालों को झड़ने से कैसे रोकें

  • भरपूर प्रोटीन और आयरन भोजन में शामिल करें।

-बेबी शैंपू का प्रयोग करें।

-अगर आपके Hair Fall रहे हैं तो बालों की जड़ों पर हल्‍के हाथों से मसाज करें। इससे ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बाल के जड़ मजबूत होंगे।

-घरेलू हेयर स्पा करें। अपने बालों के जरूरत के हिसाब से प्रोडक्‍ट का प्रयोग करें।

  • कभी कभी बालों की जड़ों में कोकोनट मिल्‍क, अंडा, तरह तरह के फ्रूट जूस आदि लगाए।

-गीले बालों में कभी भी कंघी ना करें।

-जहां तक हो सके स्‍टाइलिस प्रोडक्ट का प्रयोग ना करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1