गुजरात निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, कांग्रेस बेदम, आप ने दिखाया दम

गुजरात में 6 नगर निगमों के नतीजों/रुझानों (Gujarat Municipal Election Result) ने यह साबित कर दिया है कि PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृह राज्य में अभी भी भगवा दल का सिक्का चल रहा है। कांग्रेस, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और आम आदमी पार्टी (AAP) निकाय चुनावों में कुछ खास नहीं कर पाई। हालांकि, सूरत में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर AAP ने कांग्रेस के माथे पर बल ला दिया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए यह परिणाम BJP के हौसले बुलंद करने वाले हैं। वहीं, इन नतीजों ने कांग्रेस को समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया है।

अहमदाबाद समेत 6 महानगर पालिका (मनपा) की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे। 6 में से 5 महानगर पालिका यानी अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में BJP को बहुमत मिल गया गया है। सूरत में आम आदमी पार्टी (AAP) 18 सीटों पर आगे होकर दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। उसने कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है।

निकाय चुनाव के नतीजों से एक बात साफ हो गई है कि गुजरात BJP का गढ़ है और फिलहाल इस गढ़ में कोई दूसरी पार्टी सेंध नहीं लगा सकती। नतीजों से साफ है कि गुजरात में BJP का तिलिस्म तोड़ पाना कांग्रेस तो क्या फिलहाल किसी विपक्षी दल की बस की बात नहीं है।
कांग्रेस को क्यों हुआ नुकसान?

सूरत में 2015 के चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस को नुकसान हुआ है। पाटीदार आरक्षण समिति (पास) ने चुनाव से पहले कांग्रेस का विरोध किया था। जबकि, आम आदमी पार्टी ने बड़ी चाल चलते हुए पाटीदार उम्मीदवारों को टिकट दिए और उसी क्षेत्र को केंद्र में रखकर प्रचार किया। यही वजह रही कि आम आदमी पार्टी यहां कांग्रेस से भी आगे निकल गई। पिछले निकाय चुनाव में सूरत की 120 सीटों में BJP को 80 और कांग्रेस को 36 सीटें मिली थीं.

पिछले साल जुलाई में हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए हार्दिक ने पूरे गुजरात में निकाय चुनाव के लिए जमकर प्रचार अभियान चलाया, लेकिन नतीजों से साफ है कि हार्दिक का लोगों ने हार्दिक स्वागत नहीं किया।

अहमदाबाद में हार्दिक पटेल ने पूरी ताकत झोंकी थी। उन्होंने सभी वार्ड में रैलियां की। नुक्कड़ सभा भी कीं। फिर भी कांग्रेस को यहां करारी शिकस्त मिली। वोटों की गिनती में तो एक वक्त पर AIMIM प्रत्याशी भी कांग्रेस उम्मीदवार से आगे निकलते दिख रहे थे। वहीं, बात करें सूरत की तो, तो यहां भी कांग्रेस की सूरत नहीं बदल पाई। पाटीदार समुदाय के गढ़ में भी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने झटका दिया।

गुजरात नगर निगम चुनावों के नतीजों से तो साफ है कि आम आदमी पार्टी ने का कद बढ़ा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के पास अपने आधार को बढ़ाने के लिए ये जीत किसी बूस्टर से कम नहीं है। कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी तरफ AAP के लिए नतीजे उत्साहित करने वाले हैं।

गुजरात निकाय चुनाव में पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी उम्मीदवार उतारे थे। पहले तो अहमदाबाद में कई सीटों पर ओवैसी की पार्टी आगे चल रही थी, मगर फिर सभी उम्मीदवार पीछे हो गए। पार्टी को मुस्लिम बहुल इलाकों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन नतीजे से साफ है कि ओवैसी के अरमानों पर पानी फिर चुका है।

FINAL RESULT
जामनगर 64
बीजेपी – 50 जीत
कांग्रेस- 11 जीत
BSP-3 जीत

FINAL RESULT
भावनगर 52
बीजेपी – 44 जीत
कांग्रेस – 8 जीत

FINAL RESULT
भावनगर 52
बीजेपी – 44 जीत
कांग्रेस – 8 जीत

FINAL RESULT
सूरत 120
बीजेपी – 55 जीत
कांग्रेस – 0 जीत
आप- 25 जीत

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1