GUJARAT NEWS

गुजरात : गांधीनगर में हिट एंड रन केस, चार लोगों को कुचला, 2 लोगों की मौत, भीड़ ने ड्राइवर को पीटा

गुजरात के गांधीनगर के रांदेसन में सिटी पल्स सिनेमा रोड के पास हिट एंड रन का मामला सामने आया है. शख्स ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए 4 लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो घायल हैं. स्थानीय लोगों ने कार चालक को पीटा.

गांधीनगर के इन्फोसिटी थाना के अधिकारी ने कहा, ”आरोपी ड्राइवर टक्कर मारने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है. उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.”

एसपी ने बताया कि 2 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं. कार हितेश विनु भाई पटेल के नाम पर पंजीकृत है. कार चालक के नशे में होने का संदेह है. हितेश पटेल गांधीनगर के पोर गांव का निवासी है.

दुर्घटना रांदेसन में भाईजीपुरा से सिटी प्लस जाने वाली सर्विस रोड पर हुई. नशे में धुत कार के लापरवाह चालक ने इस दुर्घटना में पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को टक्कर मार दी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1