25 और 26 फरवरी को पटना में आयोजित होगा जीटीआर-3.0

इस वर्ष फिर से पटना में बहुचर्चित संवाद कार्यक्रम जीटीआर-3.0 का आयोजन होने जा रहा है। इसके संरक्षक अदितिनंदन के कुशल नेतृत्व में देश-दुनिया के नामचीन हस्तियों के जुटान शहर के जाने-पहचाने लेमन ट्री होटल में 25 और 26 फरवरी को होगा। इस बार की भी मुहिम है समाज के विभिन्न परिक्षेत्रो के प्रबुद्धजनों को एक मंच पर लाकर एक ऐसे सार्थक संवाद की परिकल्पना को फलीभूत करना, जो समाज को विकसित और सशक्त बनाने में मिल का पत्थर साबित हो। यह पथ प्रदर्शक की भूमिका के तौर पर उभर कर सामने आए।

इस समागम में प्रस्तुत रिपोर्ट और दस्तावेजों की मदद से निर्णायक नीति बनाई जा सकती है। अपने अपने क्षेत्रों के धुरंदर वक्ताओं की सारगर्भित बातों से सभी को खास मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायक साबित होगा। वास्तव में जीटीआरआई-3.0 का उद्देश्य ही वैश्विक समाज और बाजार की अवधारणा को एक मंच प्रदान करते हुए इसे साझा करना है। इसमें विशेषज्ञयों से परस्पर संवाद को खासतौर से महत्व दिया गया है।
इस बार इन सात बिन्दुओं पर होगा मंथन :-

  1. बिहार: अवसर का प्रदेश
  2. बिहार निवेशकों को कैसे आकर्षित करे
  3. उद्यमशीलता: अपने आईडिया को मूर्तरूप देने के लिए एक अवसर प्रदान करना
  4. आधुनिक बिहारी साहित्य : एक खोजपूर्ण यात्रा
  5. बिहार की छवि बनाने और बिगड़ने में सोशल मीडिया की भूमिका और इसका प्रभाव
  6. सुलभ शिक्षा : संभावनाएं और तकनीक की भूमिका
  7. फंडिंग : वास्तविकता बनाम अवधारणा

मुख्य अतिथि वक्ता

  1. डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव
  2. अभिषेक गांगुली, एमडी, प्यूमा इंडिया एवं एसईए
  3. शशांक सिन्हा, सीईओ, ड्रूल्स
  4. मारिया शकील, राजनीतिक संपादक, सीएनएन न्यूज़ 18
  5. नीरज झा, ग्रुप प्रेसिडेंट, बजाज समूह
  6. मिल्ली ऐश्वर्या, संपादक, पेंग्विन इंडिया
  7. अभय के, राजदूत
  8. कुंदन शाही, सीईओ, लीगल प्ले
  9. राम एन कुमार, सीईओ, निरोग स्ट्रीट
  10. कुमार नीतेश सीईओ, ट्रेंड्स, फुटवियर, रिलायंस
    पंकज कुमार,एग्जीक्यूटिव एडिटर टीवी ९ भारतवर्ष
    राहुल कुमार, सीईओ जीविका
    रवि रंजन, शार्क टैंक इंडिया
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1