जीएसटी में शामिल नहीं होगा पेट्रोल-डीजल, राज्यों ने किया विरोध

GST काउंसिल की 45वीं बैठक में कर को लेकर भारी बदलावों को मंजूरी दी गई है. कई उत्पादों पर जहां करों की दरों को कम कर दिया गया है, वहीं कुछ उत्पादों पर कर की दरें बढ़ा दी गई हैं और नए उत्पादों और सेवाओं को भी GST के दायरे में लाया गया है. GST परिषद ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं पर कर दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया है. वहीं, माल ढुलाई वाहनों के परिचालन के लिए राज्यों द्वारा वसूले जाने वाले राष्ट्रीय परमिट शुल्क से छूट दी गई है.

डीजल में मिलाये जाने वाले बायोडीजल पर GST दर को 12% से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है. जूता-चप्पल और कपड़ों पर एक जनवरी, 2022 से उल्टा शुल्क ढांचे को ठीक करने को लेकर सहमति जताई गई है.

कलम पर 18% की एकल दर से जीएसटी लगेगा, वहीं विशिष्ट नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर 12% माल और सेवा कर लगेगा. % परिषद का मानना है कि यह समय पेट्रोलियम पदार्थों को माल और सेवा कर के दायरे में लाने का नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों के मंत्रियों का एक समूह दरों को तर्कसंगत बनाये जाने संबंधी मुद्दों पर गौर करेगा और दो माह में अपनी सिफारिशें देगा.

फूड डिलिवरी ऐप्स को 5% GST के दायरे में लाने की सिफारिशों को मान लिया गया है. ऐसे में स्विगी और जोमैटो से खाना मंगाना महंगा हो जाएगा. इसपर 5% GST लगेगा. वहीं, कार्बोनेटेड फ्रूट ड्रिंक्स और जूस पर 28.12% GST लगेगा. ये फैसले 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे.

कोरोना से जुड़ी दवाओं पर जीएसटी छूट 31 दिंसबर 2021 तक जारी रहेगी. इससे पहले जीएसटी की 44वीं बैठक में ब्लैक फंगस की दवाओं पर टैक्स को खत्म करने का फैसला लिया गया था. बैठक में कोविड की वैक्सीन पर 5 फीसदी कर को जारी रखने का फैसला किया गया है. बायोडीजल पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. इसके अलावा मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पर 12% से घटाकर 5% किया है. पल्स ऑक्सीमीटर पर 12 से घटाकर 5, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 12 से घटाकर 5, इलेक्ट्रिक फर्नेसेज 12 से घटाकर 5, तापमान मापने के यंत्र पर 12 से घटाकर 5, हाई-फ्लो नेजल कैनुला डिवाइस 12 से घटाकर 5, हेपारीन दवा 12 से घटाकर 5,कोविड टेस्टिंग किट पर GST 12% के बजाए 5% कर दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1