25 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर बहू ने ससुर का किया कत्ल

रुपयों और संपत्ति का लालच कब रिश्तों का कत्ल कर दे पता नहीं होता। ऐसा ही मामला कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में रविवार को देखने को मिला, जहां एक बहू ने 25 लाख रुपयों के बंटवारे को लेकर ससुर की धारदार हथियार से कत्ल कर दिया। ससुर का कसूर सिर्फ यह था कि जमीन से मिले रुपयों के बंटवारे को लेकर जेल में बंद बड़े बेटे का इंतजार कर रहा था। इस पर छोटू बहू को नागवार गुजरा और हत्या कर घटना को अंजाम दे डाला। वारदात के बाद भाग रही बहू को उसके भतीजे ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित महिला पर कच्ची शराब के मामले को लेकर भी मामला दर्ज है।

बिधनू थाना क्षेत्र के नगला विश्रामपुर में रहने वाले 55 वर्षीय राम सनेही राजपूत किसान थे। उन्होंने कुछ समय पहले अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिस पर किसान को करीब 25 लाख रुपये मिले थे। इसी रुपयों को लेकर छोटे बेटे विजय की पत्नी कामिनी बराबर दबाव बना रही थी कि रुपयों का बंटवारा कर दिया जाये। इस पर किसान राम सनेही इस बात को लेकर टालता रहा कि जेल में बंद बड़ा बेटा छूट कर आ जाये फिर बंटवारा कर दिया जाएगा। इसी को लेकर बहू से घर में आए दिन झगड़ा होता था और रविवार को भी बहू कामिनी अपनी सास कुसुमा से झगड़ने लगी और 10 लाख रुपये की मांग करने लगी। काफी देर तक झगड़ता देख ससुर राम सनेही बहू को समझाने पहुंच गया। इस पर बहू का पारा और हाई हो गया और चाकू से ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर लहूलुहान हालत में वहीं पर गिर पड़ा। यह देख बहू गांव से भागने लगी, वहीं शोर शराबा सुनकर रामसनेही के बड़े बेटे का लड़का ग्रामीणों की मदद से हत्यारोपित चाची को धर दबोचा और पुलिस को सूचना दे दी। इधर लहूलुहान बुजुर्ग के छाती और गले में इतने घाव हो गये कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित बहू को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गयी। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या से संबंधित साक्ष्य एकत्र किये। थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टतया जांच में सामने आया है कि रुपयों के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था और इसी दौरान बहू ने ससुर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर गिरफ्तार बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि राम सेनेही का बड़ा बेटा रोहित और बहू कामिनी कच्ची शराब के मामले में लिप्त हैं। पुलिस ने कुछ माह पूर्व छापेमारी की थी जिसमें रोहित कच्ची शराब बनाते पकड़ा गया था और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं कामिनी उस दौरान मौके से भागने में सफल रही और उस पर कच्ची शराब के मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1