बिहार में गरमाई सियासत- राबड़ी-तेजस्वी-तेजप्रताप समेत 92 लोगों पर एफआईआर

राबड़ी आवास के बाहर शुक्रवार को हुए सियासी हंगामे को लेकर पटना पुलिस ने 92 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज की है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई विधायकों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा शुक्रवार को ही Gopalganj triple murder Case में भी RJD विधायक, जिलाध्यक्ष समेत 73 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। आरजेडी नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद Gopalganj मामले पर बिहार का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है।

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले पर गरमाई सियासत
Gopalganj ट्रिपल मर्डर मामला अब पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है। चुनावी साल में RJD इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती है तो सरकार के सामने आरोपी JDU विधायक की गिरफ्तारी का चैलेंज है। वहीं इस हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पर कई घंटे तक सियासी ड्रामा भी देखने को मिला। आरजेडी नेतृत्व का विधायकों के साथ Gopalganj जाने की जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह उल्लंघन किया गया। अनुमति नहीं होने के बावजूद गोपालगंज जाने के लिए अड़े RJD नेताओं ने राबड़ी आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की। इस मामले पुलिस ने 92 आरजेडी नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।

FIR पर तेजस्वी यादव ने नीतीश को दिया जवाब
पटना के सचिवालय थाने में 92 RJD नेताओं पर एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सवाल किया है। तेजस्वी ने कहा , ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी, अगर आपको लगता है कि आप मेरे और पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़े भ्रम में जी रहे हैं। जब तक आपका पसंदीदा अपराधी और आतंकी प्रवृति का विधायक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम आराम नहीं करेंगे और नरसंहार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे। आप क्या चाहते हैं सत्ताधारी गुंडे ऐसे ही गरीबों का कत्लेआम करते रहें और हम चुप बैठे रहें। हम BJP के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार को बिहार में अराजकता नहीं फैलाने देंगे।’

जेडीयू का तेजस्वी पर पलटवार
JDU प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा, ‘नियम कानून का उल्लंघन करना RJD के घोषणा-पत्र (Manifesto) में शामिल होता रहा है। शुक्रवार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जिस प्रकार से लॉकडाउन का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार किया गया, यह जगजाहिर हो गया। लोगो ने देखा कि किस प्रकार RJD ने सभी नियमों को ताक पर रखकर सियासी ड्रामा किया था। पुलिस प्रशासन किसी के कहने पर कार्रवाई नहीं करती, बल्कि साक्ष्य और सबूत के आधार पर कार्रवाई करती है।

निखिल मंडल ने कहा, ‘पुलिस ने उसी सबूत के आधार पर RJD नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज किया है। तेजस्वी यादव को दूसरे पर आरोप लगाने के पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए कि वो खुद क्या हैं। उनकी पार्टी तो शहाबुद्दीन, राजबल्लभ यादव, अरुण यादव जैसे लोगों को Poster Boys बनाती है।

बीजेपी ने तेजस्वी को दी नसीहत
BJP प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि Gopalganj की घटना बहुत ही दुखद है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदना- सहानुभूति महसूस करते हैं। लेकिन तेजस्वी क्या राजनीति करके, सरकारी नियमों को तोड़कर, लॉकडाउन का उल्लंघन कर और हंगामा खड़ा करके हमारे पीड़ित भाई को न्याय दिलाएंगे? ऐसा करेंगे तो उनपर नियम के तहत मामला दर्ज होगा ही। सिर्फ तेजस्वी यादव ही नहीं सभी चाहते है कि पीड़ित को न्याय और दोषियों को सख्त सजा मिले। इसके लिए हमें पुलिस- प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा रखना होगा।

BJP प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को सिर्फ राजनीति करना चाहिए लेकिन राजनीतिक ठेकेदारी न करें। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के राजनीति का दुखद पक्ष यह है कि वो सरकार और व्यवस्था के साथ मुकाबला करते हुए दिखना और छवि गढ़ना चाहते हैं। मुद्दों को उलझाकर, जनता को भड़काकर राजनीति करने की कोशिश से नेता विपक्ष के तौर पर तेजस्वी अपनी नकारात्मक छवि गढ़ रहे हैं। अब तो यह भी लगता है कि वैचारिक मुद्दों के अभाव में जनभावनाएं भड़काकर नेता प्रतिपक्ष अपनी राजनीति की गाड़ी आगे बढ़ाना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1