Google ने बंद कर दिया अपना AdSense ऐप

Google ने 2019 में iOS और ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर अपने Adsense ऐप को बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन अभी तक गूगल का यह ऐप काम कर रहा था और इसे बंद नहीं किया गया था। हालांकि, अब 9to5Google की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि यह ऐप अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा। गूगल ने 9to5Google के साथ इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘AdSense मोबाइल ऐप गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप पहले से इस ऐप के यूजर हैं तो आप अभी भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कुछ महीनों में ही ऐप एक्सपीरियंस के चलते आप इसे इस्तेमाल करना बंद कर देंगे।’

Google के मुताबिक, ‘AdSense के जरिए भरोसेमंद ऐडवरटाइजर्स आपकी साइट पर ऐड दिखाते हैं, बढ़िया कॉन्टेन्ट रखने के चलते आपको रेवेन्यू मिलता है और आपका बिजनस आगे बढ़ता है।’ दूसरे शब्दों में कहें तो कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स के लिए यह एक रेवेन्यू जेनरेशन टूल है।

Google ने ऐप को बंद करने के बारे में सफाई भी दी है। पिछले साल पब्लिश हुई एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा था कि ऐडसेंस ऐप इस्तेमाल करना आपके लिए महत्वपूर्ण है। हमारे एक तिहाई से ज्यादा यूजर्स AdSense को मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं और यही वह एरिया है जहां हम निवेश करते रहेंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने स्पष्ट किया था कि कंपनी AdSense मोबाइल वेब इंटरफेस में निवेश करती रहेगी। गूगल के मुताबिक, कंपनी ऐडसेंस मोबाइल वेब इंटरफेस पर निवेश करने में ध्यान देगी और मौजूदा आईओएस और ऐंड्रॉयड ऐप्स को बंद कर देगी। सभी प्लैटफॉर्म के लिए एक कॉमन वेब ऐप्लिकेशन सपॉर्ट लाया जाएगा, ताकि हम मोबाइल के लिए आज से भी ज्यादा बेहतर ऑप्टिमाइज्ड ऐडसेंस फीचर्स दे पाएंगे।

ऐडसेंस जहां iOS और ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर उपलब्ध नहीं होगा, वहीं यूजर्स क्रोम और सफारी जैसे ब्राउजर्स पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। होमस्क्रीन पर भी ऐप को ऐड किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1