राहत भरी खबर: दो हफ्ते में 15 राज्‍यों के 25 जिलों में कोई नया केस नहीं आया: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

अब तक 857 Coronavirus से पीड़ित अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो गए हैं। एक दिन में 141 लोग ठीक हुए हैं। कुल 9,152 केस आए हैं। अब 308 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में 792 नए केस आए और 32 लोगों की मौत हुई है। नेशनल कैडेट कोर्ड की भी मदद ली जा रही है। अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वॉलंटियर किया है। PM मोदी ने कहा कि जान भी है जहान भी है। अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को 28256 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने दी।

उन्‍होंने कहा कि अग्रि‍म पंक्ति के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के प्रयासों से देश के विभिन्न जिलों में परिणाम दिखाई दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि राहत की बात यह है कि 15 राज्यों के कुल 25 जिलों में Coronavirus के पॉजिटिव केस आए थे, वहां पिछले 14 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं।


यह बात उन्‍होंने देश में Coronavirus से निपटने और Lockdown की स्थिति को लेकर सोमवार को हुई स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस में कही। गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवावास्‍तव ने कहा कि सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है।


उन्‍होंने कहा कि Lockdown उपायों को लागू करने के लिए राज्य लगातार काम कर रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मी, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), NCC कैडेट और अन्य डिपो के अधिकारी भी Lockdown उपायों को लागू करने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि कल तक हमने COVID19 के 2,06,212 टेस्‍ट किए हैं। जिस गति से हम टेस्‍ट कर रहे हैं, हमें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे पास अभी अगले 6 सप्ताह के लिए टेस्टिंग का स्टॉक है। चीन से भेजी हुई COVID19 किट की पहली खेप 15 अप्रैल को भारत आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1