Gold Prices by this Diwali: सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को पहले से परेशान कर रखा है. त्योहारी सीजन के शुरू होने से पहले इसे लेकर चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. धनतेरस, दिवाली का भी त्योहार आ रहा है, ऐसे में सवाल आता है कि इस दौरान सोने का भाव कितना उछल जाएगा? क्या यह आम आदमी की पहुंच में रहेगी?
लगभग डेढ़ लाख के करीब पहुंच सकता है भाव
सबसे पहले मौजूदा आंकड़ों की बात करें, तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 3,600 डॉलर प्रति औंस पहुंच चुका है. गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सोने की कीमतों में यही तेजी जारी रही, तो साल 2026 तक भाव 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. भारत में कीमत 1.45 लाख के करीब होगी. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस साल दिवाली तक सोना 1.25 लाख के लेवल तक पहुंच सकता है. पिछले साल धनतेरस पर सर्राफा बाजार में सोना 78,846 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला था.
फेस्टिव सीजन में कैसी रहेगी डिमांड?
सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के चलते नवरात्रि, दशहरा और धनतेरस (दिवाली) से शुरू हो रहे फेस्टिव सीजन के दौरान मांग में कमी आने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि लोगों को कीमतों में कमी आने का इंतजार है और इसलिए लोगों ने अपनी खरीदारी रोककर रखी है. बता दें कि पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमत में लगभग 54 परसेंट तक का उछाल आया है. पिछले साल सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 71,000 रुपये के करीब थीं.
सरपट भाग रहीं सोने की कीमतें
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के चलते मंगलवार को सोने की कीमतें 1,438 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 109,475 नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गईं, जबकि सोमवार को यह 1,08,037 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई थीं.
MCX पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सबसे अधिक कारोबार वाला सोना वायदा 982 की छलांग लगाकर 1,09,500 प्रति 10 ग्राम के नए हाई लेवल पर पहुंच गया है. अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच सोने की कीमत ने रफ्तार पकड़ी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 3,698 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इसके अलावा, हाजिर सोना 3,658 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है.
डिमांड में आएगी इतनी कमी
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमत के चलते फेस्टिव सीजन के दौरान डिमांड में 10-15 परसेंट की गिरावट की उम्मीद है.
इंडियन बुलियन एंड जवेलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंड और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स के एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन अक्शा कंबोज का भी यही कहना है कि बढ़ती कीमत का असर ग्राहकों की भावनाओं पर पड़ेगा, जिससे डिमांड में 20-30 परसेंट तक की गिरावट आ सकती है.
रिद्धिसिद्धि बुलियन के मैनेजिंग डायेक्टर पृथ्वीराज कोठारी का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन में मांग कम रहने की संभावना है. बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहक या तो अपनी खरीदारी कम कर देंगे या हल्के डिजाइन वाले गहनों का रूख करेंगे.