कल 17 सितम्बर को अपने बर्थडे के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कई लोगो को तोहफा दिया । PM MODI ने कल कई लोगो को ट्विटर पर फॉलो करके उनके लिए कल का दिन यादगार बना दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया । PM MODI ने मंगलवार को कई लोगों को ट्विटर पर फॉलो किया, इनमें एक नाम कोलकाता की रहने वालीं सीमांतनी भी रहीं ।लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री ने सीमांतनी को ट्विटर पर फॉलो किया तो कुछ पाकिस्तानी हैकर्स ने सीमांतनी का अकाउंट ही हैक कर लिया । जिसकी जानकारी सीमांतनी ने ट्विटर पर दी ।

सीमांतनी बोस ने मंगलवार शाम ट्वीट में लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, जबकि तोहफा मुझे मिला है । मैं इस तस्वीर को LIFETIME देखती रहूंगी, नरेंद्र मोदी जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद् लेकिन इसके ठीक बाद जो हुआ उसका अंदाजा शायद सीमांतनी बोस को भी नहीं था । उनके ट्विटर अकाउंट को पाकिस्तानी HACKERS ने हैक कर लिया और जम्मू-कश्मीर के मसले पर कई ट्वीट भी कर दिए । डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में कार्यरत 36 साल की सीमांतनी बोस ने खुद ट्वीट कर आपबीती लोगों को बताई ।
सीमांतनी बोस ने ट्विटर पर लिखा कि रात को दो बजे जब वह अपनी ट्विटर फीड देख रही थीं तो उनके INBOX में कई मैसेज थे जो कि वन टाइम पासवर्ड (OTP) मांग रहे थे । ऐसा उसी स्तिथि में होता है जब आप पासवर्ड बदल रहे हों, या फिर कोई और लॉग इन करने की कोशिश कर रहा हो । इस से पहले सीमांतनी बोस को कुछ समझ आता इतनी ही देर में किसी और ने उनके ट्विटर अकाउंट से लॉग इन कर लिया था ।