कैट 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख , अब 25 सितंबर तक

कई राज्‍यों में आई बाढ़ की वजह से ढेरों स्‍टूडेंट्स एप्‍लाई नहीं कर पाए थे। ऐसे ही स्‍टूडेंट्स को ध्‍यान में रखते हुए ऑनलाइन राजिस्‍ट्रेशन की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है। इससे पहले CAT 2019 के ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 18 सितंबर तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया है। इस साल CAT 2019 की रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्‍त से शुरू हो गई थी।
योग्‍य उम्‍मीदवार IIM-K की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। IIM के सभी 20 संस्‍थानों के पीजीपी प्रोग्राम और दूसरे बी स्‍कूलों जैसे कि FMS, MDI, NITIE, SPJIMR, XLRI व अन्‍य में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम CAT 2019 को पास करना बेहद जरूरी है। IIM कोझिकोडे CAT 2019 को संचालित कर रहा है और वह देश भर के 156 शहरों में 24 नवंबर को दो पालियों में परीक्षा आयोजित करेगा।

जनरल कैटगरी के स्‍टूडेंट्स के लिए एप्‍लीकेशन फीस 1900 रुपये है, जबकि SC/ST/PwD कैटगरी के उम्‍मीदवारों को 950 रुपये देने होंगे। उम्‍मीदवार IIM-K की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। अगर आप CAT 2019 के एंट्रेंस एग्‍जाम में बैठना चाहते हैं तो सबसे एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराएं और फिर फीस जमा करा दें।

1: ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
2: डिटेल भरकर लॉगइन आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें।
3: फिर से लॉगइन करें और CAT एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें।
4: CAT 2019 के लिए रजिस्‍ट्रेशन करते वक्‍त सभी जरूरी डॉक्‍यमेंट अपलोड करें।
5: CAT 2019 के एप्‍लीकेशन फॉर्म की फीस भरें।
6: CAT 2019 के एप्‍लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

उम्‍मीदवारों को तीन सेक्‍शन अटेम्‍प्‍ट करने होंगे।CAT 2019 के एग्‍जाम की कुल अवधि 180-minute रखी गई है।
1: वर्बल एब‍िलिटी और रीडिंग कॉम्‍प्रिहेंशन
2: डेटा इंटरप्रेटशन और लॉजिकल रीजनिंग
3: क्‍वांटिटेटिव एबिलिटी

उम्‍मीदवारों को हर सेक्‍शन के सवालो के जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1