UP-Bihar सीमा पर टूट सकता है गंडक का तटबंध

बिहार के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। राज्य की कई नदियां एक बार फिर से उफान पर हैं और कई जगहों पर नदियों के तटबंधों में कटाव भी जारी है। पश्चिमी चम्पारण जिले के बगहा में पिपरा-पिपरासी तटबंध पर भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यूपी के अमवा खास तटबंध पर तेज़ी से गंडक नदी का कटाव हो रहा है, जिससे गंडक नदी और उसके ऊपर बने बांध के बीच मात्र तीन फीट की दूरी ही शेष रह गई है। इस तटबंध के टूटने से इस इलाके में जलप्रलय आ सकता है।

बिहार के सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर बाढ खंड की ओर से कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा था। लेकिन इसके बाद भी कटाव थम नहीं रहा है। यूपी के तमाम अधिकारी जल संसाधन विभाग के साथ मौके पर बांध को बचाने में जुटे हुए हैं। दरअसल गंडक नदी पर बना यह बांध यूपी के कुशीनगर समेत बिहार के पश्चिम चंपारण जिले को सीधे जोड़ता है और इस बांध के कट जाने के बाद यूपी के साथ ही बगहा का ठकरहा प्रखंड सीधे तौर पर बाढ़ की चपेट में आ जाएगा, जिससे जान-माल की काफी क्षति हो सकती है।

इस बीच बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी बेतिया के पास यूपी के इलाके का बांध टूटने की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि नदी के बांध से रिसाव शुरू हो गया है और कई जगहों पर पानी बांध के ऊपर से भी बहने लगा है। उन्होंने कहा कि बिहार के इंजीनियरों की ओर से बांध ठीक करने का प्रस्ताव दिया गया है। यूपी के अमावां खास में ठकराहा ब्लॉक के पास बांध में हो रहे इस रिसाव को ठीक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी बात की जा रही है और इंजीनियरिंग एवं मजदूरों को सामान के साथ वहां भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1