चीन के उइगर मुसलमानों पर इमरान के दोहरे रवैया पर US की पाक को फटकार

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने कश्मीर पर पाकिस्तान के दोहरे रवैये की पोल खोली दी है। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान जितनी चिंता कश्मीर के मुसलमानों की करता है, उतनी ही चिंता चीन के उइगर मुसलमानों को लेकर भी करें। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका की ऐक्टिंग असिस्टेंट सेक्रटरी ऐलिस वेल्स ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दौरान चीन के खिलाफ बात नहीं करने के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की आलोचना की। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इमरान खान चीन के बारे में क्यों नहीं बोलते। चीन में 10 लाख से ज्यादा उइगर मुसलमानों को नजरबंद रखा गया है।

बता दें कि चीन पाकिस्तान का सबसे खास दोस्त है। चीन आर्थिक संकटों से उबरने के लिए पाकिस्तान को वित्तीय मदद भी देता रहा है। हाल ही में उइगरों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर इमरान ने टिप्पणी करने से ही इनकार कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के चीन के साथ खास संबंध हैं और हम केवल निजी तौर पर यह मुद्दा उठाएंगे।

इसके अलावां अमेरिका ने पाकिस्तान से हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाने को कहा है। अमेरिका ने कहा कि इस्लामाबाद सीमा पार से घुसपैठ करने वालों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई करे, तभी दोनों देशों के बीच तमान कम करने में मदद मिलेगी। इस दौरान उनसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश के बारे में सवाल पूछा गया। एलिस वेल्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि वह मध्यस्थता नहीं चाहते हैं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1