1 जनवरी से बदलने वाला है सोने के गहने खरीदने से जुड़ा ये नियम

अगर आप सोने के गहने (Gold Jewellery) खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि नए साल से सोने (Gold) के गहने खरीदने के नियम बदलने वाले हैं। लंबे इंतजार के बाद कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय (Consumer Affairs Ministry) ने सोने चांदी की ज्वेलरी की अनिवार्य हॉलमार्किंग (Gold Jewellery Hallmarking) को हरी झंडी दे दी है। अनिवार्य हॉलमार्किंग 1 जनवरी से लागू होगी।

मंत्रालय इसी सप्ताह इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। हालांकि दूरदराज के इलाकों में अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने के लिए 1 साल का वक्त दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से इसका ज्वेलरी इंडस्‍ट्री (Jewelry Industries) पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है। हालांकि ग्राहकों को इससे फायदा होगा। मौजूदा समय में सिर्फ 40 प्रतिशत आभूषणों की हॉलमार्किग की जाती है। भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है। भारत प्रति वर्ष 700-800 टन सोने का आयात करता है।

अनिवार्य हॉलमार्किंग को हरी झंडी- सरकार 14 कैरट, 16 कैरट, 18 कैरट, 20 कैरट और 22 कैरेट की ज्वेलरी की हॉलमार्किंग अनिवार्य करेगी। इसके लिए 400 से 500 नए असेसिंग सेंटर खुलेंगे। फिलहाल देश में 700 से जायदा असेसिंग सेंटर हैं। सरकार को लगता है कि अभी और असेसिंग की जरूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1