25 जून से लोग कर सकेंगे एफिल टॉवर का दीदार, फेस मास्क लगाना होगा अनिवार्य

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 4 लाख 16 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है। वहीं पिछले करीब 3 महीनों से भी ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन ने दुनिया के सभी देशों की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है। इसे देखते हुए कोरोना महामारी के बीच इटली, फ्रांस, स्पेन समेत कई देशों ने लॉकडाउन में ढ़ील देने का फैसला किया है। इसी के तहत खबर है कि अब 25 जून से फ्रांस की सरकार पेरिस के एफिल टॉवर को आम लोगों के लिए खोल देगी। बता दे कोरोना महामारी के वजह से बीते 3 महीनों से बंद था, जिसे आखिरकार खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब कोरोना के मद्देनजर कुछ नियमों का पालन अनिवार्य होगा जैसे यहां आने वाले 11 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए मास्क पहनना होगा। इसके साथ ही लोग लिफ्ट या एलिवेटर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कोरोना को देखते हुए सिर्फ सीढ़ियों से आने की इजाज़त ही रहेगी। इस बात की जानकारी एफिल टॉवर वेबसाइट के जरिए दी गए जिसमें लिखा गया कि 25 जून से एक बार फिर लोग एफिल टॉवर का दीदार कर सकेंगे, लेकिन यहां फेस मास्क अनिवार्य रहेगा। साथ ही आगे कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एफिल टावर के हर मंजिल सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

आपको बता दें कोरोना संक्रमण से फ्रांस में अबतक कुल एक लाख 55 हज़ार से ज्यादा कंफर्म केस सामने आ चुके हैं। वहीं 29 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1