सच हुआ Flying Car उड़ाने का सपना, पहली बार उढ़कर दूसरे शहर पहुंची

कुछ टाइम पहले तक कोई कल्पना भी नहीं करता था कि कभी कोई कार उध पायेगी लेकिन लंबे समय से कार से हवा में उड़ने की तमन्‍ना रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर आई है है। एक ऐसी कार जो सड़क पर चलने के साथ- साथ हवा में भी उड़ने की क्षमता रखती हो, उसके बारे में सोचना काफी रोमांचक लगता है लेकिन उसे बनाना उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है। हालांकि अब यह सपना पूरा होने जा रहा है। इसी तरह की एक कार ने अब ऐतिहास‍िक उड़ान भरते हुए एक शहर से दूसरे शहर तक की यात्रा पूरी की ।

आपको बता दें कि इस कार को एयरकार नामक कंपनी ने बनाया है और इस कार ने गत 28 जून को स्‍लोवाकिया के दो अंतराष्‍ट्रीय हवाई अड्डों नित्रा और ब्रातिस्‍लावा के बीच उड़ान भरी। दोनों एयरपोर्ट के बीच दूरी को पूरा करने में इस फ्लाइंग कार को मात्र 35 मिनट लगे। यही नहीं यह कार मात्र तीन मिनट के अंदर उड़ने वाले कार में बदल जाती है। इस कार में 160 हार्स पावर का बीएमडब्‍ल्‍यू का बेमिसाल इंजन लगा है। एक बार तेल भरने पर यह कार 8200 फुट की ऊंचाई पर करीब 1000 किमी तक उड़ान भर सकती है। इसमें एक फिक्‍स प्रोपेलर और पैराशूट लगा हुआ है। यह कार हवा में 170 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकती है। कंपनी इसकी स्‍पीड को 300 किमी प्रतिघंटे तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस कार ने अब तक 40 घंटे की उड़ान भरी है। अपनी उड़ान के दौरान कार ने 45 डिग्री पर खुद को मोड़ा। यह कार उड़ने में मात्र दो मिनट और 15 सेकंड लेती है। इतना ही समय में ये कार देखते ही देखते कार से प्लेन में बदल जाती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1