‘बादल फटने की घटना के पीछे विदेशी साजिश’

भारी बारिश की वजह से तेलंगाना के कई क्षेत्रों को बाढ़ (Telengana Flood) का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण गोदावरी नदी (Godavari Rever Flood) ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इस बीच रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) ने भद्राचलम में गोदावरी बेसिन का हवाई दौरा किया. हवाई दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि बाढ़ की यह स्थिति बादल फटने की वजह से हुई है. सीएम ने कहा कि यह एक नई घटना है जिसे बादल फटना कहा जाता है लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि इसके पीछे साजिश है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि दूसरे देश के लोग बादल फटने की घटना को अंजाम देकर दुश्मनी निकाल रहे हैं. हम नहीं जानते की लोगों की इस तरह की बातों के पीछे कितनी सच्चाई है.

लोगों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लद्दाख के पास लेह में बादल फटने की घटना, फिर उत्तराखंड में और अब गोदावरी में बादल फटने की घटना हो रही है. मौसम में बदलाव की वजह से जो आज परिस्थितियां बनी हुई हैं उसमें हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों की रक्षा कर सकें.

सीएमओ ने ट्वीट करके जानकारी दी
तेलंगाना सीएमओ ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सीएम केसीआर ने भद्राचलम से एटुरुनगरम तक गोदावरी नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने रौद्र रूप धारण किए हुए गोदावरी नदी की का भी दौरा किया. इसके अलावा तेलंगाना मे बाढ़ में डूबे सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान सीएम ने अपने सर्वेक्षण के दौरान गोदावरी नदी की पूजा भी की.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मुलुगु, भुपालपल्ली, कोठागुडम, महबूबाबाद और निर्मल जिला प्रशासनों को बाढ़ राहत सहायता के रूप में तत्काल एक-एक करोड़ रुपये जारी किए जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री हरीश राव को बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सा शिविर स्थापित करने, उनके लिए पर्याप्त दवा और भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और सभी जिलाधिकारियों को गोदावरी नदी में लगातार जारी बाढ़ के मद्देनजर कुछ और दिन सतर्क रहने को कहा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1