अररिया में सड़क और खेत का अंतर् खत्म

अररिया जिला अन्तर्गत भरगामा प्रखंड के शंकरपुर वार्ड संख्या 07 बघुवा राजपूत टोला की मुख्य सड़क आज के तेज बारिश से जलमग्न हो गया। ये सड़क मुख्य रूप से सरकारी पोस्ट ऑफिस कमलदेव कुँवर की जनवितरण प्रणाली एवं सरकारी विद्यालय व राजपूत टोला को जोड़ती है। ये सड़क से करीब-करीब हजारों आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खास कर वर्षा ऋतु में तो इस सड़क पर पैदल चलना दुश्वार हो जाता है हल्की फुल्की वारिस से यह सड़क का हाल बेहाल हो जाता है। अभी-अभी ये सड़क में कलभट निर्माण कार्य मुखिया उमेश यादव के द्वारा करवाया जा रहा है, जहाँ कलभट निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वहाँ बगल में ठीक ढंग से डायवर्शन नहीं बनने के कारण चार चक्का जाना अवरुद्ध हो चुका है।

यहाँ के ग्रामीणों कि माने तो अपने सारे जनप्रतिनिधि से गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन अभी तक इस सड़क पर किसी वरीय पदाधिकारी एवं सांसद महोदय का ध्यान नही जा रहा है, वहीँ मुखिया उमेश यादव का कहना है कि मेरे द्वारा कई बार सांसद महोदय एवं विधायक महोदय को पत्र लिखा गया लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला। वहीं वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य सरोज सिंह का कहना है कि मेरे द्वारा भी कई बार डीएम व सांसद को इस विषय से अवगत कराया गया। लेकिन आज तक इस सड़क पर किन्ही का ध्यान नहीं जा पा रहा है। वही हनुमान सेना शंकरपुर पंचायत के युवा सचिव अंकित सिंह का कहना है कि मैं भी सांसद महोदय से बात क्या तो उन्होंने मुझसे बोले अभी करोना है अभी रोड का काम बंद है अभी कुछ ऐसा नही है फिर वह विधायक अनिल यादव से बात किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस रोड का टेंडर किया जा रहा है। यह रोड पर बरसात से पहले काम शुरू कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक इस सड़क पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है,वहीँ शंकरपुर के ग्रामीणों में कहीँ आक्रोश है तो कहीँ सड़क बनवाने को लेकर अपने जनप्रतिनिधि से गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1