oil tanker

ऑयल टैंकर में आग से हिंद महासागर में तेल रिसाव का खतरा बढ़ा

पनामा के पंजीकृत ऑयल टैंकर में Sri Lanka के तट पर लगी भीषण आग अभी तक काबू नहीं पाया जा सका। आग से हिंद महासागर में तेल के बड़े रिसाव का खतरा पैदा हो गया है। टैंकर न्‍यू डायमंड में लगी आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंकाई नेवी और भारतीय तटरक्कों ने वाटरकैनर का इस्‍तेमाल किया, इसके साथ ही एयरफोस के हेलीकॉप्‍टर ने भी इस ऑयल टैंकर पर पानी का छिड़काव किया। टैंकर 270,000 टन क्रूड आयल और 1700 टन डीजल लेकर आ रहा था, आग पर काबू पाने के लिए भारतीय नौसेना के और शिप को मौके पर भेजा गया है। Sri Lanka की नौसेना के अनुसार, गुरुवार को इंजिन रूम में हुए विस्‍फोट के कारण फिलीपींस के एक क्रू मेंबर की मौत की पुष्टि हुई।


अन्‍य 22 क्रू मेंबर्स जिसमें 5 ग्रीक और 17 फिलीपींस के नागरिक है, को 330 मीटर लंबे आयल टैंकर से सुरक्षित उतार लिया गया था। तटरक्षक बल के अनुसार, बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया था और न्‍यू डायमंड पर लगी आग को बुझाने में मदद के लिए तुरंत शौर्य, सारंग तथा समुद्र पहरेदार पोत और एक डोर्नियर विमान को रवाना गया गया था। न्‍यू् डायमंड कुवैत से भारत आ रहा था और इस समय यह श्रीलंका के तट से 180 मील दूर है। भारतीय तटरक्षकों के अनुसार, ऑयल टैंकर न्‍यू डायमंड के पेंदें में दो मीटर लंबी दरार पड़ गई है।

Sri Lanka की नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका सिल्वा ने गुरुवार को बताया था कि पनामा में पंजीकृत टैंकर ‘न्यू डायमंड’ कुवैत से 2,70,000 मीट्रिक टन कच्चा तेल ले कर भारत जा रहा था, लेकिन पूर्वी जिले अंपारा में संगमनकंडा के तट पर इसके इंजन कक्ष में आग लग गई। प्रवक्ता ने बताया कि आग बुझाने और बचाव अभियान के लिए कम से कम 4 पोत भेजे गए। नौसेना के पोत त्रिंकोमाली के पूर्वी बंदरगाह और हंबनटोटा के दक्षिणी बंदरगाह से भेजे गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1