सीलमपुर : हिंसा से पहले केजरीवाल सरकार ने बंद करवा दिए थे सीसीटीवी कैमरे!

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग कुछ घण्टों की शांति के बाद मंगलवार को एक बार फिर भड़क उठी। जामिया के बाद दिल्ली के सीलमपुर इलाके में जमकर बवाल हुआ है। यहां सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतर कर हिंसक प्रदर्शन करते हुए नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने गाडि.यों, बसों व टेनों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने हालात पर काबू पाया। बवाल के चलते कई घण्टों तक दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों को बंद करना पड़ा। पथराव में पुलिस वालों के साथ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, जानकारी मिली है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सीलमपुर के सारे सरकार सीसीटीवी कैमरे दंगों से ठीक पहले बंद करवा दिए थे। खबर है कि ओखला में भी दंगों से ठीक पहले सरकारी सीसीटीवी बंद करवाए गए थे। ये बहुत भयानक बात हैं और इसका मतलब दिल्ली में आग केजरीवाल सरकार लगवा रही हैं।

कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव का एक वीडियो शेयर करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, पुलिस को मार-मार कर दौड़ाया जा रहा हैं, पत्थर, लाठी और पिटाई की जा रही हैं, ये सीलमपुर हैं। कल इनको बचाने के लिए वकील खड़े हो जाएंगे, पत्रकार खड़े हो जाएंगे।

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा, अभिनेत्री पायल रोहतगी जेल में हैं, बॉलीवुड आतंकवादियों के पक्ष में बोल रहा हैं, लेकिन देशभक्तों को अकेला छोड़ रहा हैं। देश और धर्म को गाली दो तो अभिव्यक्ति की आजादी वरना जेल। बता दें कि पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। उन पर नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ अभद्र वीडियो शेयर करने का आरोप है।

दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवारी ने लोगों से शांति की अपील की है। मंगलवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, सभी दिल्लीवासियो से मेरी अपील है कि शांति बनाए रखें। एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा। अपनी बात शांति से कहनी है। वहीं उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1