बीते दिनो दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की मुसीबत में पड़ गए हैं। जहां ताहिर के घर से गुलेल, पेट्रोल बम, कई देसी कट्टों समेत बड़ी मात्रा में पत्थर और तेजाब बरामद किए गए है वहीं ताहिर के खिलाफ IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप भी है। जिसे लेकर आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या और दंगा भड़काने आगजनी और हिंसा फैलाने के आरोप में IPC की धारा 201 और 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें IB अधिकारी अंकित शर्मा के पिता ने दिल्ली के दयालपुर थाने में ताहिर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके साथ ही ताहिर हुसैन के घर को भी सील कर दिया है।
वहीं खबर ये भी है कि आम आदमी पार्टी ने पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौपा गया है।
इस पूरे मामले पर आरोपी ताहिर हुसैन ने इस बात को वायरल वीडियो में दिख रहा घर उन्हीं का है लेकिन जिस वक्त हमले हुए उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। साथ ही ये भी सफाई देने की कोशिश की कि उन्हें नहीं पता कि उनके घर की छत पर कट्टे, पेट्रोल बम और पत्थर कहा से आ गए।