गंदगी फैलाने के लिए पूरे मोहल्ले के खिलाफ दर्ज हुई FIR

मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज का है। यहाँ गंदगी फैलाने पर मोहनलालगंज की एक बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में शामिल लखनऊ शहर में कूड़ा फैलाने पर सख्त कार्रवाई  का आगाज़ हो गया है। जानकारी के मुताबिक, संकट मोचन मन्दिर बस्ती में बेतहाशा गंदगी फैलाने को लेकर मोहल्ले में करीब 55 परिवारों के खिलाफ ये रिपोर्ट दर्ज की गई है। बस्ती में जलभराव और चारों ओर फैली गंदगी पर तहसील दिवस में डीएम से शिकायत की गई थी।
ब्लॉक प्रशासन की ओर से भी गंदगी फैलाने वालों को कई बार नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन लोगों ने इस पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया, नोटिस के बाद भी सुधर न होता देख बीडीओ की तरफ से केस दर्ज कराया गया। 
स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील दिवस पर सब ने मिलकर डीएम के सामने अपनी परेशानी को ये सोचकर रखा था कि समस्या का समाधान होगा। समस्या का समाधान तो हुआ नहीं, शिकायत और दर्ज हो गई।
लोगों के मुताबिक पूरे मोहनलाल गंज इलाके का कूड़ा इस इलाके में मौजूद तालाब में फेंका जाता है, जिसकी वजह से गंदगी होती है और बीमारियों की वजह से लोगों की मौत भी हो रही है। स्थानीय लोग पिछले कई सालों से बरसात में जलभराव की समस्या से परेशान रहते है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती, हाँ अब यह केस की आफत जरूर गले पद गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1