अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR

रिपब्लिक टीवी चैनल के प्रबंध निदेशक एवं संपादक श्री अर्नब रंजन गोस्वामी के खिलाफ बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, प्रदेश महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर सहित प्रदेश एवं जिले के कई नेताओं ने FIR दर्ज किया है।

यह FIR अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी के ख़िलाफ़ अपशब्द कहे जानें एवं अपनें उत्तेजक संवाद द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना बिगाडनें के प्रयास के कारण किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा नें जहाँ अपना एफ आई आर हवाई अड्डा पुलिस थाना में दर्ज कराया है वहीं महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष नें वरीय पुलिस अधिक्षक पटना के कार्यालय में दर्ज कराया है। आनन्द माधव एवं राजेश राठौर ने एफ आई आर पाटलिपुत्र थाना में दर्ज कराया। आनन्द माधव नें मेल द्वारा इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक पटना एवं पुलिस महानिदेशक, बिहार को भी दी है।

यह FIR भारतीय दंड संहिता के धारा153, 153A, 295, 295A, 298, 500, 501,502,504,505 एवं IT Act 66A के अंतर्गत किया गया है। इस विषय पर बोलते हुयी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा है कि अर्नब गोस्वामी का अनर्गल प्रलाप यह बतलाता है कि उनके पत्रकारिता का स्तर कितना गिर चुका है। अर्नब गोस्वामी मानसिक रूप से बीमार संगतें हैं जिनका बाहर रहना उचित नहीं है। इनको तत्काल गिरफ़्तार कर इनका समुचित इलाज किया जाय। इन्हें किसी भी दृष्टिकोण से पत्रकार तो नहीं ही कहा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1