Football World Cup 2022

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगी रूस की टीम, जानिए इसके पीछे की वजह

Russian Team Ban in FIFA WC: फुलबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत 20 नवंबर से कतर में होने वाली है. इस विश्व कप के लिए अभी से टीमें कतर पहुंचने लगी है. वहीं इस बार फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में रूस की टीम नजर नहीं आएगी. दरअसल, रूस-यूक्रेन वार के कारण फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने रूस पर बैन लगाया है.

फीफा ने रूस पर लगाया है बैन
फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने इस बार कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 से रूस को बाहर कर दिया है. फीफा ने रूस को बाहर करते हुए कुछ समय पहले एक बयान दिया था. फीफा ने अपने बयान में कहा था कि ‘यूक्रेन में प्रभावित हुए लोगों के साथ हमारी एकजुटता है हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. यूक्रेन में जल्द हालात सुधरेंगे हम यही उम्मीद करते हैं और फुटबॉल एक बार फिर लोगों में शांति और एकजुटता का कारण बनेगा’.

फीफा के अलावा यूरोपियन फुटबॉल संघ (UEFA) ने भी रूस को बैन कर दिया है. रूसी फुटबॉल क्लबों को दुनियाभर के हर टूर्नामेंट और चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से रोक लगा दिया गया है. वहीं रूसी कल्ब स्पोर्ट्स मॉस्को को यूरोपियन लीग से भी बाहर कर दिया गया है.

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप्स और टीमें
ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखी जा सकती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1