dress code for fifa world cup 2022

कंधे-घुटने ढके हों, कम कपड़ों में आए तो होगी जेल… फीफा वर्ल्ड कप के लिए कतर के रूढ़िवादी नियम

कतर का फीफा वर्ल्ड कप 2022 जैसे-जैसे करीब आ रहा है दुनियाभर के फुटबॉल फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है। लंबी तैयारियों के बाद 20 नवंबर को कतर में फीफा की शुरुआत हो जाएगी जिसे देखने के लिए कई देशों से फैंस कतर पहुंच रहे हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट के फैंस जिस देश में इकट्ठा होते हैं, वहां पार्टी का माहौल बन जाता है। लेकिन रूढ़िवादी नियमों तले इस्लामिक देश की मेजबानी में इस बार कुछ चीजें बदल सकती हैं। फैंस से कतर के कानूनों और सांस्कृतिक रीति-रिवाजों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

कतर के रीति-रिवाजों और कानूनों में शराब, ड्रग्स, सेक्सुअलिटी और ड्रेस कोड के नियम शामिल हैं। खासतौर से कपड़ों को लेकर देश में कई रूढ़िवादी नियम हैं। कतर की ओर से तमाम प्रतिबंधों की वजह से पर्यटकों को अपने पहनावे को लेकर सतर्क रहना पड़ सकता है। डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे देशों से कतर आने वाले फैंस को ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है जिनमें उनके शरीर का हिस्सा न दिखे।

पुरुषों के लिए भी ड्रेस कोड के नियम
कतर के कानूनों के अनुसार, अगर कोई ऐसा नहीं करता है और उसके कपड़ों से उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा दिख रहा है तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, पुरुषों को भी सख्त नियमों का पालन करना होगा। अगर पुरुष अपनी टीशर्ट पूरी तरह उतारते हैं तो उन्हें जुर्माना या जेल भी जाना पड़ सकता है। वहीं स्लीवलेस और ‘आपत्तिजनक’ स्लोगन वाली टीशर्ट पहनने की भी अनुमति नहीं है।

फीफा ने दी कानूनों का ध्यान रखने की सलाह
कतर सरकार की टूरिज्म वेबसाइट के अनुसार, कतर में पहनावे को लेकर सामान्य रवैया है लेकिन विजिटर्स से उम्मीद की जाती है कि वे शरीर के अंग दिखाने वाले कपड़े नहीं पहनेंगे और स्थानीय संस्कृति का सम्मान करेंगे। पुरुषों और महिलाओं को अपने कंधे और घुटने ढकने की सलाह दी जाती है। फीफा की वेबसाइट भी इसे दोहराती है जिसमें कहा गया है कि महिलाएं अपनी पसंद का कुछ भी पहन सकती हैं लेकिन उन्हें कतर के सख्त कानूनों का ध्यान रखना होगा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1