Farmers Tractor March: लाल किले में घुसे प्रदर्शनकारी, लालकिले पर निशान साहिब

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ट्रैक्‍टर रैली (Farmers Tractor Rally) निकालते हुए लाल किले पहुंच गए हैं। दिल्‍ली की सड़कों पर हजारों की संख्‍या में मौजूद प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस से झड़पें हो रही हैं। लाल किले में पहुंचे किसान प्राचीर पर झंडा फहराने की भी कोशिश की।

लाल किले पर पहुंचे किसानों को पुलिस समझाकर वहां से जाने की अपील कर रही है। किसान लगातार लालकिले के बाहर डटे हैं। इससे पहले लालकिले के पास ही ITO चौक पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कोशिशें कीं, लेकिन किसान लाल किला जाने पर अड़े रहे। आईटीओ पर पुलिस और किसानों के बीच झड़पें भी हुई, जिसमें नवनीत नाम के एक शख्स की मौत की खबर है।

लाल किले पर पहुंचे किसानों को समझाने के लिए दिल्‍ली पुलिस के बड़े अफसर भी पहुंचे हुए हैं। इस दौरान किसानों को समझाने की कोशिश हो रही है। किसानों की ओर से आज मंगलवार को सुबह शांतिपूर्वक ट्रैक्‍टर रैली निकाली जा रही थी। red Fortप्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किले में घुसकर दो झंडे फहराए हैं।

इस दौरान वह अपने तय रूट से हटकर पुलिस की बेरिकेडिंग हटाते हुए दिल्‍ली की सड़कों पर घुस गए। अपनी ट्रैक्‍टर ट्रॉली के साथ ये किसान लाल किले पर जाने के लिए अड़े थे। कई स्‍थानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस लगातार उन्‍हें रोकने का प्रयास कर रही थी। लेकिन वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1