Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर के पास लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में सिंघु बॉर्डर के पास लंबे समय से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच, बुधवार को अचानक कुछ लोगों ने वहां लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघू बॉर्डर के जहां कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहां पास के बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की गई.

जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, तोड़फोड़ करने वालों को काबू में करने के लिए फोर्स का भी प्रयोग करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, कुंडली बॉर्डर पर बीते दिनों पंजाब के दलित युवक लखबीर की नृशंस हत्या कर दी गई थी. निहंगों ने उन पर गुरुग्रंथ की बेदअबी का आरोप लगा कर कार्रवाई की थी. इसके बाद बुधवार यानि आज लखबीर उनकी आत्मा की शांति के लिए स्वजन आज यूपी के लोगों को साथ लेकर कुंडली बार्डर पर उसी जगह हवन करने जा रहे थे, जहां पर लखबीर की हत्या की गई थी.

महापंचायत के चलते आज हत्या वाली जगह पर भारी संख्या में निहंग मौजूद हैं. दोनों पक्षों में टकराव न हो इस के मद्देनजर नरेला में पुलिस की ओर से उन्हें रोक लिया गया. हालांकि, वह सिंघु बार्डर पर जाने के लिए जिद करने लगे. बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं माने, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई है. बताया जा रहा है कि इनकी संख्या काफी ज्यादा है. इस कारण भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1