बॉलीवुड में इन दिनों कई सारे फेमस लोगों पर बायोपिक बनाने की ख़बरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में इस बार एक और फेमस हस्ती पर बायोपिक बनाने की ख़बरें आ रही हैं। इस बायोपिक को बनाने की घोषणा निर्देशक उमेश शुक्ला ने किया है। निर्देशक उमेश ने बताया कि उनकी अगली फिल्म एक बायोपिक होगी। लेकिन ये बायोपिक न नेता, अभिनेता और न ही किसी खिलाड़ी पर बन रही है बल्कि एक फेमस वकील की जिंदगी से प्रेरित है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उस फेमस वकील के बारे में जिस पर उमेश शुक्ल फिल्म बनाने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ‘ओह माई गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्मों की वजह से पहचान बना चुके निर्देशक उमेश शुक्ला इस बार बायोपिक बानाने जा रहे हैं। ये बायोपिक एक सरकारी वकील पर बन रही है। वह भारत के विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम की जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बायोपिक का नाम ‘निकम’ रखा गया है। बता दें कि उज्जवल एक ऐसे इन्सान हैं जिन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों, 26/11 हमले, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार और प्रमुख भाजपा नेता प्रमोद महाजन की हत्या जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में मुकदमा लड़ा है।
इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला द्वारा लिखा जाएगा। वहीं उमेश शुक्ला, सेजल शाह, आशिष वाघ, गौरव शुक्ला और भावेश मंडलिया इसे प्रोड्यूस करेंगे। ऐसे में ‘बॉम्बे फेबल्स और मेरी गो राउंड स्टूडियोज’ ने पर्दे पर ‘निकम’ की कहानी कहने के लिए फिल्म के अधिकार हासिल किए हैं। उज्जवल निकम ने अपने लगभग 30 सालों के करियर में 628 मुल्जिमों को उम्रकैद और 37 लोगों को फांसी की सजा दिलाई है।