111 साल की कालीतारा मंडल ने भी डाला वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों का जोश युवाओं पर भारी पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के बुजुर्ग मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गजब का उत्साह दिख रहा है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए आज हो रहे मतदान में वोट डालने के लिए 111 साल की कालीतारा मंडल भी बूथ पर पहुंचीं। #DelhiElections2020#BattleForDelhi चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली चुनाव में इस बार 132 मतदाता ऐसे हैं, जो जीवन के 100 बसंत देख चुके हैं। इनमें 68 पुरुष जबकि 64 महिलाएं हैं।

कालीतारा मंडल इन सभी में सबसे ज्यादा उम्रदराज हैं। वह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के सीआर पार्क में रहती हैं। शनिवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी कालीतारा मंडल के घर पहुंचे, जहां से उन्हें गाड़ी में बैठाकर बूथ ले जाया गया और वोट डलवाया गया।#DelhiPolls2020

कालीतारा के अलावां तमाम ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो या तो 100 की उम्र पार कर चुके हैं या उसके आस-पास हैं। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 108 साल की सितारा जैन ने भी वोट डाला। 102 साल की रामकली ने अपने पोते के साथ बूथ केन्द्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। दिल्ली करोल बाग क्षेत्र में 86 साल की शांति देवी ठीक से चल भी नहीं पातीं, लेकिन लोकतंत्र के इस महायज्ञ में उन्होंने भी अपने वोट की आहुति डाली। न्यू राजिंदर नगर में रहने वाले 92 साल के आरएस धमीजा ने भी बेटे के साथ पहुंच कर वोट डाला। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की।

मतदान के प्रति बुजुर्गों के इस जोश और जज्बे के बावजूद दिल्ली में मतदान प्रतिशत कम रहने का अनुमान है। शाम 4 बजे तक यहां 42.70 फीसदी वोटिंग हुई है। बता दें कि दिल्ली में इस बार 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनकी किश्मत का फैसला आज दिल्ली के 14786382 मतदाता कर रहे हैं। दिल्ली में कुल 13750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वोटिंग के लिए 20385 ईवीएम मशीनों की मदद ली जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1