ब्रिटेन : रेफ्रिजरेटेड लॉरी कंटेनर में मिली सभी 39 लाशें चीनी नागरिकों की थीं…

Britain के एसेक्स काउंटी में एक रेफ्रिजरेटेड लॉरी कंटेनर में मृत मिले सभी 39 लोग चीनी नागरिक हैं। यह खुलासा ब्रिटेन में पुलिस के लॉरी चालक मो रॉबिन्सन से पूछताछ में हुआ। रॉबिन्सन को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। बेल्जियम प्रसाशन ने भी ट्रेलर के बारे में विवरण जारी किया है. इस ट्रेलर को ग्रेस में वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पॉर्क में बुधवार तड़के पाया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह बेल्जियम के जेब्रुज से टेम्स नदी के जरिए पुरफ्लीट पहुंचा था. उत्तरी आयरलैंड में अधिकारियों ने दो घरों पर छापा मारा है और नेशनल क्राइम एजेंसी ने कहा कि वह संगठित अपराध समूहों की पहचान करने का कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने इसमें भूमिका निभाई है। पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर यूनिट उत्तरी आयलैंड से आई और ट्रेलर को पुरफ्लीट से उठाया।

पुलिस इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि क्या रॉबिन्सन को पता था कि वह मंगलवार की रात पुरफ्लीट डॉट से अप्रवासियों को उठा रहा है। बेल्जियम के संघीय लोक अभियोजक कार्यालय ने कहा कि उसने एक मामला शुरू किया, जो परिवहन के आर्गेनाइजरों व अन्य शामिल लोगों पर केंद्रित होगा।

लॉरी को टिलबरी डॉक के एक सुरक्षित स्थल पर बुधवार को ले जाया गया, जिससे कि शवों को बरामद किया जा सके। एसेक्स पुलिस ने कहा कि 38 वयस्कों व एक किशोर की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1