दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है. अब PF यानी भविष्य निधि निकालने के लिए न लंबा इंतज़ार करना होगा, न फॉर्म भरना पड़ेगा और न ही किसी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे. EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक नया सिस्टम ला रहा है, जिसे नाम दिया गया है EPFO 3.0. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के पहले ही इसे लागू किया जा सकता है. इस सिस्टम के आ जाने के बाद आप अपना PF पैसा सीधे ATM या UPI से निकाल सकेंगे बिलकुल वैसे ही जैसे आप बैंक से पैसे निकालते हैं.
अब PF निकालना होगा चुटकियों का काम
अब तक अगर किसी को PF निकालना होता था तो पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता था, फिर दस्तावेज़ लगाकर क्लेम जमा करना होता था. कभी-कभी तो EPFO ऑफिस जाकर फॉर्म जमा करना पड़ता था और कई दिन इंतज़ार करना पड़ता था. लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया बदलने जा रही है. EPFO 3.0 के आने के बाद कोई फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं होगी. न कोई दस्तावेज, न किसी अफसर से मिलना. बस अपने मोबाइल से UPI ऐप खोलिए या पास के किसी बैंक के ATM पर जाइए और वहां से PF का पैसा निकाल लीजिए.
कैसे काम करेगा ये नया सिस्टम?
EPFO 3.0 के ज़रिए PF खाता अब सीधे UPI और ATM नेटवर्क से जुड़ जाएगा. मतलब ये कि जैसे आप ATM से अपने सेविंग्स अकाउंट से पैसे निकालते हैं, वैसे ही अब PF खाते से भी पैसा निकाला जा सकेगा. इसके लिए आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर या एक सुरक्षित पिन का इस्तेमाल होगा. ये सब इस तरह से बनाया गया है कि सुरक्षा भी बनी रहे और पैसा निकालना भी आसान हो. हां, शुरुआत में PF निकासी पर कुछ सीमा (लिमिट) जरूर रखी जा सकती है ताकि सिस्टम सुरक्षित बना रहे और गड़बड़ी न हो.
पूरी PF जानकारी मिलेगी उंगलियों पर
EPFO 3.0 सिर्फ पैसे निकालने का आसान तरीका ही नहीं है. इसके साथ एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शुरू होगा, जो आपके PF खाते से जुड़ी हर जानकारी देगा. अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर PF बैलेंस देख सकेंगे, यह जान सकेंगे कि आपकी सैलरी से हर महीने कितना पैसा जमा हो रहा है और अगर आपने कोई क्लेम डाला है तो उसका स्टेटस भी ट्रैक कर सकेंगे. अगर आपके PF अकाउंट में कोई गलती है, जैसे नाम में स्पेलिंग की गड़बड़ी, जन्मतिथि गलत दर्ज होना या बैंक डिटेल्स में दिक्कत तो अब यह सब घर बैठे ही ठीक कराया जा सकेगा.
अब खत्म होने वाला है इंतज़ार
EPFO 3.0 को पहले जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी तैयारियों और टेस्टिंग के चलते इसमें थोड़ी देरी हो गई. अब उम्मीद है कि इसे दिवाली से पहले लागू किया जा सकता है. मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक,10 और 11 अक्टूबर को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में एक अहम बैठक होने वाली है. उसी में इस सिस्टम को हरी झंडी मिल सकती है. अगर सब कुछ तय वक्त पर हुआ, तो दिवाली से पहले ही करोड़ों लोगों को अपने PF पैसे तक आसान पहुंच मिल सकेगी.