चुनाव को लेकर गठित FST एवं SST टीम की बैठक

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं सामान्य प्रेक्षक योगेश कुमार, पुलिस प्रेक्षक डॉ धनंजय की उपस्थिति में विधानसभा आम चुनाव 2019 को लेकर गठित FST एवं SST टीम की बैठक की गई। बैठक में दोनों टीम के सदस्यों को उनके कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए अंचार संहिता के दौरान सक्रियता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से 10 नए FST एवं SST टीम के सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिससे उन्हें कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हों। सभी को नए-नए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया। 50 हज़ार से अधिक की राशि की जांच कर जब्त करने का निर्देश दिया गया। बेवजह आम नागरिक को परेशान न करने को कहा गया। कार्य अवधि के दौरान मोबाइल फोन चालू रखने का निदेश दिया गया. जिससे पल पल की जानकारी प्राप्त की जा सका ।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस परीक्षक द्वारा सभी एफएसडी एवं एसएसटी की टीम के सदस्यों को तकनीकी रूप से जानकारी देते हुए उन्हें सक्रिय होकर कार्य करने को कहा गया साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना या वाहन जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्री या अत्याधिक राशि राशि पाए जाने पर इसकी सूचना उन्हें देने को कहा गया। जिससे अग्रतर कार्रवाई की जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा समेत FST एवं SST टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1