Bihar Assembly Election

बिहार का रण: सात सितंबर से जेडीयू के चुनाव अभियान की शुरूवात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 7 सितंबर को आयोजित होने वाली जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो व मुख्यमंत्री Nitish Kumar की Virtual Rally को लेकर चल रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पार्टी का दावा है कि इसके माध्‍यम से Nitish Kumar 30 लाख लोगों से जुड़ेंगे। JDU के सांसद व मंत्री अपने प्रभाव वाले इलाकों में लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के संबोधन के बारे में बताया जा रहा है। वर्चुअल रैली को लेकर पटना सहित कई जिला मुख्यालयों में बड़े-बड़े होर्डिंग व बैनर दिखने लगे हैं। विधानसभा चुनाव को ले मुख्यमंत्री का चुनावी अभियान इस वर्चुअल रैली से ही आरंभ होना है। इस रैली को ‘निश्चय संवाद’ का नाम दिया गया है।

जेडीयू का दावा- रैली से जुड़ेंगे 30 लाख लोग

मुख्यमंत्री का संबोधन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुन सकेंगे। वर्चुअल रैली को ले चल रही तैयारियों के संबंध में यह बताया गया कि लगभग 30 लाख लोग मुख्यमंत्री का संबोधन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुन सकेंगे। JDU के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म JDU Live से किस तरह जुड़ें, यह लोगों को लगातार बताया जा रहा है। Facebook व Twitter पर भी पार्टी के अकाउंट पर मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना जा सकता है। डिजिटल सुविधाओं से लैस रथ भी जगह-जगह घूम रहे है। स्क्रीन वाले रथ भी घूम रहे है, जिनके माध्‍यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना जा सकेगा।

पटना के पार्टी प्रदेश कार्यालय में नवनिर्मित कर्पूरी सभागार से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। जिस स्थान से संबोधन होगा, उसे तय कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के पहले पार्टी के आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं का संबोधन संभव है।


वर्चुअल रैली से एक लाख विद्यार्थी भी जुड़ेंगे

छात्र JDU से जुड़े एक लाख विद्यार्थी मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे। इस सिलसिले में छात्र JDU के प्रभारी प्रो. रणवीर नंदन ने अपने आवास पर एक बैठक भी की। छात्र JDU के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल भी इस बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर पटेल छात्रावास के दर्जनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1