ED notice to Rahul Gandhi

Money Laundering Case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED का समन,कांग्रेस बोली- हम जीतेंगे, हम झुकेंगे नहीं

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 8 जून को तलब किया है। इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड (National Herald) खबार 1942 में शुरू किया गया। उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की। आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी (ED) ल किया जा रहा है। ईडी (ED) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस दिया है।
बदले की राजनीति कर रही भाजपा’

बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी का समन भेजना, भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए प्रतिशोध और बदले की राजनीति है जैसा कि उन्होंने देश के अन्य विरोधियों के साथ किया है।’ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसका कोई मामला नहीं बनता है और इसका एकमात्र इरादा ‘दुर्भावनापूर्ण’ है। मामले को 2015 में बंद कर दिया गया था।’

हाल ही में दर्ज किया गया मामला

बता दें, यह मामला हाल ही में पार्टी द्वारा प्रमोटेड यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज किया गया था, जिसे नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald newspaper) का मालिकाना हक प्राप्त है।
सोनिया और राहुल के बयान दर्ज करना चाहती है एजेंसी

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी प्रिवेंशन आफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है। जांच के तहत एजेंसी ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पवन बंसल (Pawan Bansal) से पूछताछ की थी।
हम लडे़ंगे, हम जीतेंगे, हम झुकेंगे नहीं- कांग्रेस

ईडी के नोटिस पर कांग्रेस के आफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है, ‘जब कांग्रेस अंग्रेज हुकूमत के अत्याचारों से नहीं डरी, तो ED का नोटिस सोनिया गांधी, (Sonia Gandhi) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पार्टी की हिम्मत को क्या ख़ाक तोड़ पाएगा। हम लड़ेंगे…हम जीतेंगे…हम झुकेंगे नहीं…हम डरेंगे नहीं।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1