अफगानिस्तान में इससे पहले 2023 में भयंकर भूकंप आया था. यूनीसेफ के मुताबिक 7 अक्तूबर 2023 को आए भूकंप में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज की गई थी.
भूकंप के बाद चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद तालिबान सरकार ने बचाव कार्य तेज कर दिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भूकंप के बाद की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.
अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 622 लोगों की मौत हो चुकी है. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है.
भूकंप की वजह से 509 लोगों की मौत
भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 509 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

