कोरोना वायरस की वजह से ताजमहल पर लगी रोक

सात समंदर पार से दिलों में Taj दीदार की हसरत को लेकर मंगलवार को ताजनगरी पहुंचने वाले सैलानी ताज बंदी से बहुत मायूस नजर आए। इस दौरान Taj Mahal का दीदार न कर पाने की कसक उनके दिलों में नजर आई तो वही आंखों से आंसू बनकर उन्होंने Taj Mahal ना कर पाने के गम का भी इजहार किया।

दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे Coronavirus के संक्रमण को देखते हुए Taj Mahal सहित देशभर के सभी स्मारकों और संग्रहालय को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार सुबह से ही ताज का दीदार को आने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा। इस दौरान ताज बंदी की सूचना पाकर सैलानी बेहद मायूस नजर आए और उनके दिलों में Taj Mahal का दीदार न कर पाने की कसक भी दिखाई दी। वहीं कुछ सैलानी तो इतने मायूस नजर आए कि उनकी आंखों से दर्द के आंसू बनकर छलकते दिखाई दिए।

मंगलवार को सूर्योदय में Taj Mahal का दीदार करने पहुंचे सैलानियों के दिलों में Taj Mahal की हसरत अधूरी रह गई। इस दौरान कोई सैलानी तो Taj Mahal के पीछे दशहरा घाट से इसको निहारता दिखाई दिया तो कोई Taj Mahal के गेट के बाहर लगी जाली से Taj Mahal को झांकता दिखाई दिया।

बीते 49 वर्षों में यह तीसरा मौका है जब Taj Mahal बंद किया गया है। इससे पहले 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान Taj Mahal करीब 15 दिन बंद रहा था 1978 की बाढ़ के दौरान Taj Mahal 7 दिन बंद रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1